Monday, February 25, 2008

शायद हर रचनाकार प्रक्रिति के बहुत नज्दीक होता है .सुमति जी को भी पर्क्रिति के हर रूप को सहेज कर अपने पास रख लेने की इच्छा थी .उनका बस चलता तो खूब पुराने बड़े बड़े पेड़ों वाले ,पलाश ,गुल्मोहर के दह्कते फ़ूलों वालों किसी जंगल मे ऊंचे से पेड़ पर मचान बांध रहती पर ्जिंदगी केवल ख्वाहिशो और सपनो का नाम नही होती .ठोस धरातल और रोज्मर्रा की हकीकतों का बहुत बड़ा दावा होता है उस पर .जंगल मे जा तो नहीं बस पायीं सुमति जी पर जहां तक हो सकता था प्रक्रिति बटोरती रहती थी .उनके घर के बड़े से टेरस पर कम से कम दो ढाई सौ गमले थे .बाज़ार मे मिलने वाले सबसे बड़े साइज़ से ले कर हथेलियों मे समा जाये इतने छोटे तक .और हर आकार के . ऊंचे ,चपटॆ,गोल मटकी जैसे ,अंडाकार ,लम्बी सुराही से ...गरज यह कि कहीं गयी हो,किसि ाम से गयी हो अगर कोई भी कलात्मक गमला दिख गया तो उसी दिन टेरस पर होत था .इन गमलो मे लगे पौधों मे भी हर तरह के पौधे थे रात की रानी और रजनी गंधा से ले कर कैक्टस तक .फ़ूलने वाले कैक्टस .हां अपने जंगल का मिनियेचर तो सजा ही खा था अपने चारों ओर .देखिये और कहां कहां छुपा रखी थी अपने हिस्से की प्रक्रिति उन्होने.........
आंतक,विध्वंस और मिसाइलों

की इस भयावह दुनिया में

आदेशों,परिपत्रोंऔर फ़ाइ
लों
की इस इमारत मे

बहुत जतन से बचा पाई हूं

थोड़ी सी प्रक्रिति अपने हिस्से की

थोड़ा सा प्यार् तुम्हारे हिस्से का
और थोड़ी सी छुट्टियां हमारे हिस्से की


फ़िर सिर्फ़
यही तो किया
कि मुट्ठी भर पूस की धूप को

चुरा कर फ़ाइलों मे छिपा लिया
फ़ागुन की चांदनी को दराज़ों में
और भादों की नमी को अलमारी में
छिपा कर रख लिया.
कि जेठ की ऊंघती-तपती दोपहर मे
थोड़ी सी फ़ुरसत में
मेज़ के कागजों को हटा कर
इन्हें फ़ैला लूंगी.
खिड़की के पास झूल आते
कदंब के डंगाल पर टांग दिया
तारीखों को
मीटिंग/रिपोर्ट/संसद् प्रशन

और परिपत्रों को .

लेकिन इतने जतन से सहेज कर रखी गयी अमानतों का हश्र क्या हुआ.....

फ़ाइलों की सरकारी भाषा में
गुम हो गया है

टुकड़ा धूप का

चांदनी पिघल गयी है
दराज़ में भरे फ़ालतू परिपत्रों में

सूख रही है

बारिश की नमी

अलमारी मे बंद
रगिस्ट्रों,फ़ाइल कवरों

और टाइप पेपरों मे.

लेकिन रंगीन सपनों का यूं स्याह हो जाना उन्हें स्वीकार नहीं था .थक कर बैठ नही जाती थीं वरन शुरु हो जाती थी तैयारी फ़िर एक नयी यात्रा की .....

अपन क्यों
चुरा लें कुछ दिन छुट्टियों के
और चले जायें पहाड़ों के उस पार

चुरा लायें वहां से

रात रानी की थोड़ी सी महक

जाड़े की नरम धूप
छितिज से सिं दूरी रंग
मिट्टी की सोंधी गंध
अमलतास की हंसी

गुल्मोहर की दह्कन
पलाश की आंच
हरसिंगार की ठंडक

चुरा लायें वहां से
सिंदूरी शामें
कुछ जूही की महकती रातें
कुछ फ़ुरसती दोपहरियां
कि
फ़ाइलों का मटमैला रंग
तारीखों की तल्खी
कुछ कम हो जाये
चांदनी ,धूप ,नमी नहीं बची तो
क्या हुआ
छुट्टियां शेष हैं
शेष है यात्रा
पहाड़ के उस पार की .


और
यात्रा अशेष हो गयी........

Tuesday, February 12, 2008

पता नहीं यह कैसा संयोग था कि अपने जाने से कुछ ही पहले लिखी गयी उनकी कविताओं मे जाने का जिक्र अन्जाने ही गया था .अब इसी कविता की शुरुआत देखिये .
चलो
सब कुछ छोड़ दें यहां
वह सब जो अपना नहीं है
और चल दें कहीं और ...


छोड़ दें उन शब्दों को
जो छल देते हैं
और गुपचुप निकल आयें
तनावों और हताशाओं की
अंधी गुफ़ाओं से
छोड़ जायें नफ़रत\हिंसा से लिपटे
संवत्सर,शताब्दियों को .

छोड़ दें यह सब

जहां हो कर भी
होने के बीच जीता है आदमी
चल दें कहीं और....
चलें ,
जहां बचा हो
थोड़ा सा इन्सान
बचा हो थोड़ा सा प्रेम
जहां बचा हो थोड़ा सा आकाश
थोड़ी सी ताज़ी हवा

बचा हो बसंत का राग
बारिश के बाद की हरियाली

जहां पेड़ गुनगुनाते हों
कोई भूला सा प्रेम गीत
जहां प्रेम शब्द बन कर
झरता हो हर्सिंगार की तरह
जहां प्रेम हौले से छू दे धरती को
गुनगुनाती धूप की तरह
जहां प्रेम हरहराता हो
समुद्र की तरह
जहां प्रेम गुजर जाये

पूरबी हवा की तरह
तुम्हारे हमारे और
नये आकार लेते स्वप्न के बीच
भले ही गुजर जायें
शताब्दियां
किसी हलचल के बिना
अथह मौन के बीच
बची रहे हमारे तुम्हारे

हाथ की आंच

हमारी आंखों का सपना

और थोड़ा सा प्रेम

थोड़ा सा इंसान
लौटेगें तब
एक नयी स्रिष्टी लेकर
किसी अनाम संवत्सर में......

प्रेम और इन्सानियत की तलाश मे इतने लम्बे सफ़र मे निकल गयी हो ,पर हम इन्तज़ार करें क्या उस अनाम संवतसर का .नयी स्रिष्टी के संग लौटोगी .........

Monday, February 11, 2008

मैं नमिता हूं .सुमति अय्यर के शब्दो ,भावों और विचारों को यूं सहेजने के प्रति मेरा आग्रह क्यों है ? यह प्रशन आपके दिमाग मे उठना स्वाभाविक हैं.सुमति जी से मेरी पहली मुलाकात शायद अम्रिता प्रीतम जी के किसी साक्छातकार संकलन मे हुई थी .फ़िर तो मुलाकातों का सिल्सिला चल निकला .सत्तर और अस्सी के दशक मे सुमति अय्यर हिंदी साहित्य मे एक उभरता हुआ नाम था .बल्कि ९४ तक तो खासा परिचित एवम स्थापित सा हो चला था यह नाम ,जब एक झटके से कलम ही तोड़ दी गयी .सुमति जी से मेरा रिश्ता एक रचनाकार और पाठक के रिश्ते से कहीं ज्यादा है .हम व्यक्ति के स्तर पर भी एक दूसरे से जुड़े थे .कुछ ऐसे कि चौदह सालों बाद भी वो हमारी जिंदगी में बदस्तूर शामिल हैं .मेरा यह प्रयास उनकी रचनाओं से अधिक कहीं उन्हें ही कुछ और सहेज लेने की एक बच्कानी भाव्नात्मक जिद है . हम उनसेऔर उनकी रच्नाओं से तो जुड़े थे मगर उनके मित्रों और कार्य्छेत्र के परिचितों से मेरा साबका नही के बराबर था .मेरा ऐसे सब लोगो से जो उनसे कभी मिळे थे या परिचित थे यह अनुरोध है कि इस पन्ने को वो अपना माने और जो कहना चाहे कहे .हम उनके कहे को इस्मे जोड़ने का पूरा प्रयास करेगें यदि जीवन चिरन्तन होता है तो मेरा विश्वास है कि हमारी आवाज सुमति जी तक जरूर पहुंचेगी .
चिड़िया उड़ गयी चुप्चाप
पलाश झुलस गया बे मौसम
झरना सूख गया बेआवाज
ये लाइने लिखते समय सुमति जि को यह नही मालूम था कि उनकी कलम से उन्का ही आगत रचा जा रहा है .सच चुप्चाप बेमौसम ही चली गयी थी वे .आइये देखे कैसे सफ़र पर निकलना चाहती थी वे .
गीले में पहाड़ी रास्ते
पास से निकलते बादलों के बीच

दूर तक फ़ैले घास के मैदानों

या कि
घने जंगलों की सुरमई पगडंडियोंके बीच
आओ
उड़ा दें तमाम शब्दों को कहीं हम
और चलते रहें चुपचाप
उन अबूझ काही रास्तों पर
जहां आहट हो
प्रश्न ना हों
हो सर्व्नामों के साये
वर्ज्नाओं की धूप
सिर्फ़ चलते रहे हम
एहसास बन कर
एक दूसरे के भीतर उतरते हुए .......

देखो न अक्का एह्सासों सी ही तिरती रहती हो तुम हमारे भीतर .तुम्हें कैसा लग रहा सफ़र सारी वर्ज्नाओ से दूर .......