ऐसा क्यों नहीं होता
वह सब
जिसे हम शुरु करते हैं

सुन्दरता के साथ ही
खत्म करें,
क्यों नहीं हम
बीते हुए छ्नो को
जुगनुओं की शक्ल में
सहेज लें , अपनी मुट्ठी में
और दरारों से दिपदिपाती रोशनी
देखते रहे उम्र भर ?
अपने ही भीतर जीने के बहानों या कहे कारणो को इकट्ठा कर लेना और फ़िर जब भी रास्ता मुश्किल लगने लगे ,भीतर को मुड़ कुछ पल के लिये उनके संग हो लेना.आगे बढने का हौसला मिल जायेगा ना. अपनी संजीवनी अपने पास रखने जैसी बात हुई ना......................
जब तैर कर
नापने लगता है आकाश
कमरे मे पसरी
सारी उदासी
बुहार कर फ़ैंकने को जी चाह्ता है.
अक्सर सोचा है
तुम्हारे स्नेह की सम्पूर्ण ऊष्मा
अपनी हथेलियों में बंद कर लूं
और जब भी अकेलापन
जमने लगे बर्फ़ की तरह
सिर्फ़ हथेलियां खोल भर लूं .
हम उष्मा को हथेलियों मे समेटे , अंधेरे मे कंदील बना टांगे या जुगनुओं के लट्टू बना रौशनी की लड़ी सजा ले अंदर बाहर फ़िर भी कुछ अंधेरे ऐसे क्यों होते हैं कि फ़िर फ़िर घिर ही आते हैं.